Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में भयानक सड़क हादसा 10 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,रक्षाबंधन में घर जा रहे थे लोग
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 10 लोगों की मौके पर मौत बस और मैक्स गाड़ी की हुई आमने-सामने टक्कर। Bulandshahr Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 18 अगस्त को बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस …

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 10 लोगों की मौके पर मौत बस और मैक्स गाड़ी की हुई आमने-सामने टक्कर।
Bulandshahr Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 18 अगस्त को बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है यहां सलेमपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने टक्कर में यह बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की कंपनी में कार्यरत लोग रक्षाबंधन पर्व पर घर की तरफ जा रहे थे जब यह गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद की एक कंपनी से लोग मैक्स वाहन के द्वारा सभी लोग अपने घर अलीगढ़ रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे। इससे पहले कि वह अपने घर पहुंचने उससे ही पहले बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और मैक्स वाहन की आपस
में टक्कर हो गई उससे पहले ही बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और मैक्स वाहन की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत बताई जा रही है। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

इस मामले में DM चंद्र प्रकाश सिंह ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया है। मृतक लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ते में ही चक्का जाम कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में करीब 20-22 यात्री सवार थे। वहीं शिकारपुर की तरफ से एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से बुलंदशहर की तरफ आ रही थी। मेरठ-बदायूं हाइवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में गांव सलेमपुर के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस की टक्कर पिकअप वाहन से हो गई।
पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।