Crime news: The groom reached the bride's house 4 days before the wedding, both of them entered a room and then the ground slipped under their feet

Crime news: शादी से पहले दूल्हा रात में दुल्हन के घर पहुंचा. 4 दिन बाद दोनो की शादी होने वाली थी दोनों एक कमरे में घुस गए.सुबह जब दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। दूल्हा-दुल्हन के शव मिलने से खुशियां मातम में बदल गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़के के परिजनों ने लड़की के जीजा पर आरोप लगाया है। अभी तक मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। एसपी साउथ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बरगदिया गांव निवासी गुड्डू (25) का मिठौरा गांव निवासी रुचि (18) से पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। गुड्डू दिहाड़ी मजदूर था और उसका रुचि के घर आना-जाना था। दोनों पक्षों के परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। मृतक के मामा सुनील ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से गुड्डू और रुचि की शादी 24 नवंबर को सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली थी।

शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन किसी कारण प्रशासन ने कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ा दी थी। परिजनों ने आपसी सहमति से 25 नवंबर को गांव के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया था। सुनील के मुताबिक बुधवार रात गुड्डू रुचि के घर गया था। गुरुवार सुबह घर में हल्दी की रस्म चल रही थी, तभी परिजनों की नजर रुचि के कमरे पर गई। दरवाजा अंदर से बंद था।

परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो वहां रुचि और गुड्डू के शव मिले। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक घटना से दो-तीन दिन पहले बुधवार को गुड्डू का रुचि के जीजा से विवाद हुआ था। दरअसल वह इस शादी के खिलाफ था। परिजनों का आरोप है कि रुचि के जीजा ने ही दोनों की हत्या की है।

एएसपी साउथ प्रवीण रंजन सिंह और महमूदाबाद सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी दक्षिणी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। एएसपी का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।