Govinda: फिल्म स्टार गोविंदा के परिवार में 11 लोगों की मौत, टूटा था दुखों का पहाड़, अब ऐसे हुआ खुलासा
Govinda: अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग हंसाने और रुलाने कि काबिलियत रखने वाले गोविंदा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव सामने आए थे. वर्ष 2014 में दिए एक इंटरव्यू में Govinda ने कहा था कि उनके परिवार में कुल 11 लोगों की मौत हुई थी. गोविंदा के मुताबिक उनकी जिंदगी का सबसे चैलेंजिंग और इमोशनल से …

Govinda: अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग हंसाने और रुलाने कि काबिलियत रखने वाले गोविंदा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव सामने आए थे. वर्ष 2014 में दिए एक इंटरव्यू में Govinda ने कहा था कि उनके परिवार में कुल 11 लोगों की मौत हुई थी. गोविंदा के मुताबिक उनकी जिंदगी का सबसे चैलेंजिंग और इमोशनल से जुड़ा था और उन्हें तोड़ भी दिया था.
चार महीने की बेटी की हो गई थी मौत govinda
दैनिक भास्कर के मुताबिक साल 2014 में दिए एक इंटरव्यू में कलाकार ने कहा कि मैं अपने परिवार के 11 सदस्यों की मौत देखी है. मैंने अपनी बेटी को भी इस संसार से विदा होते देखा है।
4 महीने की कम उम्र में गोविंदा की बेटी की मौत हुई थी. गोविंदा का स्ट्रगल यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि एक्टर ने अपने माता-पिता और दो भाई बहन- बहनोई को भी दम तोड़ते अपनी आंखों से देखा है
वर्तमान में गोविंदा दो बच्चों के पिता है बेटा यशवर्धन जो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहा है तो वहीं बेटी टीना फिल्मों में अपनी किस्मत पहले ही आजमा चुकी हैं
16 दिन बिना सोए की शूटिंग
गोविंद अब बड़े पर्दों से ओझल हो रहे हैं. कलाकार की आखिरी रिलीज फिल्म साल 2019 में' रंगीला राजा' थी जो बॉक्स ऑफिस में कुछ खास नहीं कर पाई थी. हालांकि 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्रीज में गोविंदा की तूती छाई हुई थी

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने करियर को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि पिक पर वह इतने बिजी रहते थे कि एक बार वह लगातार 16 दिन बिना सोए ही फिल्मों की शूटिंग करते रहे थे जिसकी उनकी सेहत पर भी असर देखने को मिला था
गोविंदा के मुताबिक इन सभी संघर्षों के बाद वह अपने प्रोफेशनल और प्रोफेशन के प्रति पूरे संघर्ष के साथ जुड़े रहे। गोविंदा की सबसे चर्चित फिल्में हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, राजा बाबू ,दीवाना मस्ताना, साजन चले ससुराल और अन्य तरह की फिल्में शामिल थी.
कॉमेडी किंग के रुप में उभरे
साल 1994 आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू ने चारों तरफ धमाल मचा दिया था इस फिल्म से गोविंद को एक अलग पहचान मिली थी. इस फिल्म में शक्ति कपूर की भी अहम भूमिका थी. इस जोड़ी ने आज तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, इसके 1 साल बाद 1995 में आई फिल्म कुली नंबर वन ने भी गजब का प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी कादर खान और गोविंदा की इस जोड़ी ने एक और कीर्तिमान बनाया था.