सिंगरौली में बीजेपी नेता दिखा रहे सत्ता का धौंस,जमीन मालिक का दबाया गला दी जान से मारने की धमकी Video Viral
Viral video Singrauli: सिंगरौली थाने में हाल ही में एक पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने वाले भाजपा नेता पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का रविवार को एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक युवक को गाली देते हुए और डंडे से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। घटना शनिवार की है। उसने …

Viral video Singrauli: सिंगरौली थाने में हाल ही में एक पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने वाले भाजपा नेता पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का रविवार को एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक युवक को गाली देते हुए और डंडे से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। घटना शनिवार की है। उसने पीड़ित से कहा कि यह जमीन तुम्हारी और तुम्हारे पिता की है। फिर उसने संदीप गुप्ता का गला दबाया और उसे पीछे धकेल दिया। इस दौरान वह कार से टायर निकालकर उसे मारने के लिए आगे बढ़ा।
जब पार्षद पति संदीप को गाली दे रहा था, उस समय वहां कई लोग मौजूद थे। गुप्ता परिवार के एक दोस्त ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित संदीप गुप्ता का कहना है कि जिस जमीन का उसके पिता ने एग्रीमेंट किया था, वह सड़क से सटी नहीं बल्कि पीछे है। उस समय उन्होंने कहा था कि एक साल में पूरा पैसा दे दिया जाएगा।
लेकिन पार्षद ने पैसा नहीं दिया। ऐसे में एग्रीमेंट अपने आप खत्म हो गया। अब जमीन की कीमत करोड़ों में हो गई है। ऐसे में पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता अपने रसूख के दम पर बेशकीमती जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। वे गुंडागर्दी पर उतारू हैं।
भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने बैढ़न-बीजापुर मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन के लिए 2012 में 1 लाख रुपए देकर 100 रुपए के स्टांप पेपर पर गुप्ता परिवार से एग्रीमेंट किया था। शर्त यह थी कि जमीन मालिक को 11 महीने के अंदर पूरी रकम देकर जमीन की रजिस्ट्री करानी होगी,।
लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। अब 12 साल बाद इस जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच गई है। ऐसे में भूमाफियाओं के साथ-साथ नेताओं की भी इस जमीन पर नजर है और वे इस जमीन पर हक जताने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।