BJP NEWS: भाजपा में बगावत BJP नेता हुए बागी पद व पार्टी से दिया इस्तीफा बजह सिर्फ ये , पार्टी हो सकती है सख्त
BJP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा में भाजपा में उठा पटक का मामला सामने आया है जहा भाजपा में भी गुटबाजी चरम पर है हाल ही में नगर निगम के उपचुनाव की तिथियां घोषित हुई जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई पूर्व में वार्ड क्रमांक पांच से पार्षद रहे और हाल ही में जिला उपाध्यक्ष …

BJP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा में भाजपा में उठा पटक का मामला सामने आया है जहा भाजपा में भी गुटबाजी चरम पर है हाल ही में नगर निगम के उपचुनाव की तिथियां घोषित हुई जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई पूर्व में वार्ड क्रमांक पांच से पार्षद रहे और हाल ही में जिला उपाध्यक्ष पद पाने वाले अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू ने अपने सभी पदों व भाजपा पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है ।
Bjp news: पार्षद संजू की मौत के बाद उप चुनाव की तैयारी
दरअसल वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद संजू सिंह की हार्ड अटैक से मौत के बाद उक्त सीट खाली हो गई थी जिसका चुनाव संपन्न होने जा रहा है अरुण तिवारी मुन्नू 5 वार्ड से पार्षद रह चुके हैं और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं जिनकी उपचुनाव में अनदेखी की गई जिसके चलते अरुण तिवारी मुन्नू ने इस्तीफा दे दिया है ।

Bjp news: Bjp की बढ़ सकती हैं मुश्किले
मानाजा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि एक तो पहले उक्त वर्ड से पिछड़ा वर्ग के पार्षद प्रत्याशी की मांग की जा रही थी इसके बाद फिर एक सक्रिय कार्यकर्ता को दरकिनार कर नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया गया जिसके चलते पूर्व पार्षद अरुण तिवारी मुन्नू ने bjp और पद से त्यागपत्र दे दिया है।
Bjp news: संजू ने निर्दलीय चुनाव लड़ जीत हासिल की थी
संजय सिंह उर्फ संजू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़ी जीत हासिल की थी इसके पहले उनकी मां भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं उनके परिवार से किसी को टिकट ना दिए जाने के चलते भी वार्ड वासियों में आक्रोश है वहीं अरुण तिवारी के इस्तीफा दे देने से भाजपा की आपसी कलह एक बार फिर उजागर हो गई है अभी हाल में उपचुनाव होना है ।

Bjp news: मुन्नू तिवारी ने लगाए आरोप
Bjp से बगावत करने बाले बागी नेता ने बताया कि नगर निगम वार्ड क्रमांक पाच में जिसमें मैंने भारतीय जनता पार्टी से फार्म डाला और पार्टी ने मेरे को आश्वासन दिया था कि मैं चुनाव लडू इसलिए भारतीय जनता पार्टी से ही नामाकन फार्म डाला था लेकिन फर्म भी अपने को प्राप्त नहीं हुआ ऐसी स्थिति में मैंने जनता जनार्दन से राय ली जनता जनार्दन के दबाव में मैंने यह निर्णय लिया कि मैं चुनाव लडू ऐसी स्थिति में मैं ननाकन भर दिया है और मुझे सिंबल भी मिल गया है ।