Sidhi News: सीधी जिले में दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा मझौली थाना क्षेत्र के मड़वास पुलिस चौकी के पास बुधवार रात साढ़े दस बजे हुआ।

चलती ट्रेन में कपल ने बनाई रील,वीडियो हो गया शोशल मीडिया में वायरल,लोगों ने कर दिया ऐसा-ऐसा कमेंट! video viral

सीधी जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। पिछले एक महीने में सीधी जिले में लगभग 20 से 30 सड़क हादसे हो चुके है। जिसमें लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। सड़क हादसों पर प्रशासन चर्चा और विचार करें।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राम गणेश पनिका, उनके 4 वर्षीय बेटे शशि पनिका और रघुवीर सिंह गौर (खमघाटी) के रूप में हुई है। घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौर, राखी गौर (बच्ची), आनंद बहादुर गौर और राजीव रामप्रसाद गौर शामिल हैं।

घायल बच्ची राखी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर गौर परिवार के पांच लोग सवार थे। दूसरी बाइक पर पनिका परिवार के तीन लोग सवार थे, जिनमें से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मड़वास चौकी प्रभारी केदार

परोहा ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात होने के कारण मृतकों के शव मझौली मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।