बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने,सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम भी शामिल Big Boss 18
Big Boss 18 Contestant List: बिग बॉस टीवी का काफी पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसे एक्टर सलमान खान होस्ट करते हैं। अभी इसका ओटीटी वर्जन बिग बॉस ओटीटी 3 भी काफी चर्चा में बना हुआ है, हालांकि बिग बॉस के फैंस इसे OTT की बजाय टीवी पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में …

Big Boss 18 Contestant List: बिग बॉस टीवी का काफी पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसे एक्टर सलमान खान होस्ट करते हैं। अभी इसका ओटीटी वर्जन बिग बॉस ओटीटी 3 भी काफी चर्चा में बना हुआ है, हालांकि बिग बॉस के फैंस इसे OTT की बजाय टीवी पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस OTT 3 के बाद अब फैंस बिग बॉस 18 को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर और यूट्यूबर्स के बड़े नाम मौजूद हैं। कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल नाम आपको भी हैरान कर सकते हैं।
क्योंकि इस लिस्ट में बिल गेट्स और भाईजान की एक्स एक्ट्रेस को चाय परोसने वाले शख्स का नाम भी शामिल है। लिस्ट में स्प्लिट्सविला की एक्स कंटेस्टेंट और बिग बॉस ओटीटी 2 की रनरअप का नाम भी सामने आ रहा है। बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट।
बिग बॉस 18 में जिन 16 कंटेस्टेंट के शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, चाय बनाने के अपने अंदाज से मशहूर हुईं डॉली चायवाला, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिस्टर फैजू और एक्टर शोएब इब्राहिम शामिल हैं।
इस लिस्ट में स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट रहीं कशिश कपूर, टीवी एक्ट्रेस पूजा शर्मा,एक्टर शीजान खान, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जैन सैफी,तलाक के चलते इन दिनों सुर्खियों में चल रहीं एक्ट्रेस दलजीत कौर और बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर-अप अभिषेक मल्हान भी शामिल हैं।
इन सबके अलावा पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस एलिस कौशिक, करण पटेल, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां और सबसे चौंकाने वाला नाम सोमी अली का है। एक्स और बिग बॉस होस्ट सलमान खान पर कई बार आरोप लगाए हैं।
कब शुरू होगा बिग बॉस
बिग बॉस 18 अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है, जिसके बाद बिग बॉस 18 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, कंटेस्टेंट की लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्योंकि यह ऑफिशियल नहीं है। बिग बॉस के 18वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके लिए कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी फाइनल हो चुके हैं। बिग बॉस के अक्टूबर से शुरू होकर तीन महीने यानी जनवरी और फरवरी 2025 के आसपास चलने की उम्मीद है।