आमतौर पर लोग सोचते हैं कि पारिवारिक व्यवसाय में सबकुछ आसानी से मिल जाता है, असल में यहां आपको खुद को साबित करना होता है।

यह कहना है पारले एग्रो की सीईओ शौना चौहान का। शौना ने 22 साल की उम्र में अपने पिता का व्यवसाय संभाला। उनके साथ दोनों बहनें भी पारिवारिक व्यवसाय संभाल रही हैं। वर्ष 2024 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 हजार करोड़ रुपए हो गया है।

भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने पहुंची शौना ने निवेश के लिए मध्य प्रदेश को बेहतर जगह बताया। उन्होंने कहा कि मंडीदीप में पारले एग्रो का पहले से ही प्लांट है। अब ग्वालियर में 600 करोड़ रुपए से नया प्लांट खोलने की योजना है। पढ़िए दैनिक भास्कर की शौना से बातचीत

MP News: मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगा अड़ानी ग्रुप, रीवा संभाग में आया बड़ा इन्वेस्टमेंट मिलेगा लाखों रोजगार

मध्य प्रदेश में पारले और कहां निवेश करेगी?

जवाब: हमने पिछले 20-25 सालों में भोपाल के पास मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में निवेश किया है। हमने अपना डेयरी व्यवसाय भी विकसित किया है और यह विस्तार खास तौर पर मध्य प्रदेश में हुआ है। अब हम ग्वालियर में एक और प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं।

इसके लिए हम ग्वालियर में करीब 600-700 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन सालों में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।

MP में अडाणी ग्रुप 1.10 लाख का करेगा निवेश

राजधानी भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल हैं। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी ने किया। पहले दिन (24 फरवरी) अडाणी ग्रुप के द्वारा 1.10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही गई। जिससे 1.20 लाख नई नौकरियों मिलेंगी

इसके अतिरिक्त हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली के द्वारा 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।