देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान देखने को मिला है। उन्होंने कहा है कि अच्छा कार्य करोगे तो हम अवार्ड देंगे अच्छा काम नहीं करेंगे तो NHAI से तुम्हारी छुट्टी करेंगे। अब रोड का रिकॉर्ड बहुत हो गया। अब लोगों को रिटायर करना, सस्पेंड करना, कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड करना, टर्मिनेट करने का रिकॉर्ड बनाना है' जिसका सड़क मंत्री ने ऐलान किया है..

पिछले दो दशकों से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा कई बड़े नेशनल हाईवे और सड़कों का निर्माण किया गया है जिसकी चर्चा पूरे दुनिया भर में की जाती है एक बार फिर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए चेतावनी दे दी है। इस चेतावनी से सभी ठेकेदार और सड़क कर्मचारी में हड़कंप मचा हुआ है। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़के अगर अच्छी नहीं हुई तो हम आपसे सब कुछ ले लेंगे अगर सड़क अच्छी है तो हम अवार्ड और सम्मान भी देंगे।

केंद्रीय सड़क मंत्री के द्वारा कहा गया कि जो अच्छा काम करेगा उसे पुरस्कृत और सम्मान भी किया जाएगा जो अच्छा काम नहीं करेगा उसे भगा दिया जाएगा चाहे वह कोई विदेशी कंपनी ही क्यों ना हो। इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि आप सड़कों का निरीक्षण करिए जहां सड़के खराब है वहां डंडा चलाइए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हम विश्व के सबसे बड़े रोड नेटवर्क से जुड़ गए हैं अब हमें लोगों को रिटायर करना सस्पेंड करना कॉन्टैक्टर को ब्लैकलिस्टेड करना इन सभी का रिकॉर्ड बनाना है।

https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1836023238452801785?t=_WDivqMElZoHXopEh-IsBw&s=19