Bhopal News: राजधानी भोपाल में 3 साल की मासूम बच्ची रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल को सील किया गया है। टाटा नगर एसडीएम के द्वारा मान्यता रद्द करने की बात भी कही गई है स्कूल परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात है।

टाटा नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडे के द्वारा मीडिया को बताया गया कि हिंदू संगठनों की जैसी भावनाएं थी उसी के अनुरूप कार्रवाई की गई है स्कूल को सील करने की प्रक्रिया जारी है मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी

प्रदर्शन करने वालों में करणी सेना, एबीवीपी, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता नूतन कॉलेज सहित कई निजी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल है उनकी लगातार मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए

कमला नगर स्थित स्कूल में बच्ची के साथ रेप कांड बुधवार को सामने आया यहां आरोपी स्कूल के आईटी टीचर है पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने एसआईटी टीम का गठन किया है

एसडीएम ने कहा- मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव बना रहे

वही टाटा नगर के एसडीम डॉक्टर अर्चना रावत शर्मा के द्वारा स्कूल के अंदर से अनाउंस किया कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर प्रस्ताव बनाया जा रहा है। डॉक्टर रावत ने धरना दे रहे लोगों को नियम भी समझाया और कहा प्रस्ताव कमेटी में जाएगा इसके बाद मान्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी इसलिए धरना प्रदर्शन खत्म कर दें

एसडीएम के द्वारा बताया गया की चार सदस्य जांच समिति 3 दिन में जांच रिपोर्ट शासन को देगी। प्रशासन के द्वारा स्कूल में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच करने के निर्देश हैं उन्होंने आगे बताया कि जांच समिति ने दिए गए निर्देशों के अंतर्गत स्कूल की जांच शुरू की गई

यह अधिकारी जांच समिति के प्रमुख

डॉ. अर्चना शर्मा, एसडीएम टीटी नगर, सुनील सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, भोपाल, एनके अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी,ओमप्रकाश शर्मा, जिला समन्वयक, शिक्षा केंद्र

इस मामले के बाद हिंदू संगठनों ने कमला नगर में चक्का जाम प्रदर्शन किया है पुलिस के समझाएं के बाद प्रदर्शनकारियो ने चक्का जाम खत्म किया लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी स्कूल के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी के द्वारा मीडिया को बताया गया की टीचर रेहान का पुतला जलाया है स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन रहेगा। मौके पर मौजूद एसडीम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का भरोसा दिया है

मुख्यमंत्री दे चुके हैं स्पेशल कोर्ट के आदेश Bhopal news

वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं चीफ सेक्रेटरी से कहा है कि वह चीफ जस्टिस के साथ मिलकर जल्द इस मामले को स्पेशल कोर्ट गठित कर निराकरण करने का प्रयास करें