Bhopal Railway: MP की राजधानी भोपाल में एक और रेलवे स्टेशन की सौगात,इस दिन से होगी शुरुआत!
Bhopal Railway: Gift of another railway station in MP's capital Bhopal, will start from this day!
![Bhopal Railway: MP की राजधानी भोपाल में एक और रेलवे स्टेशन की सौगात,इस दिन से होगी शुरुआत! 1](https://haritprawah.com/wp-content/uploads/2025/01/20250129_114820.jpg)
Bhopal Railway: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और नया रेलवे स्टेशन शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम निशातपुरा रेलवे स्टेशन है। यह राजधानी का चौथा रेलवे स्टेशन होगा,रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन कर स्टेशन को शुरू कर दिया जाएगा।
निशातपुरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पुल, लिफ्ट, रैंप और यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए हैं, इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि वह जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ स्टेशन के उद्घाटन की तारीख तय करेंगे माना जा रहा है।
कि फरवरी के अंत तक निशातपुरा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो सकता है। शुरुआत में रेलवे स्टेशन पर 14 ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जा सकता है, यह भोपाल का चौथा स्टेशन होगा आपको बता दें कि निशातपुरा रेलवे स्टेशन राजधानी
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा,करोड़ों कैश और 52 किलों सोना से उठा पर्दा! MP News
भोपाल का चौथा स्टेशन होगा, राजधानी में अभी भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन हैं, अब निशातपुरा चौथा रेलवे स्टेशन होगा। इन ट्रेनों का होगा संचालन
भोपाल के चौथे रेलवे स्टेशन निशातपुरा रेलवे स्टेशन से सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। अगर दोनों ट्रेनों को निशातपुरा से चलाया जाता है तो ये ट्रेनें भोपाल स्टेशन नहीं आएंगी।
ये निशातपुरा से ही रवाना होंगी। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने पिछले मंगलवार को निशातपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने नए स्टेशन को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे।