Bhopal news: हाल ही पीएम मोदी के द्वारा रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया है। जिसके बाद फ्लाइट्स के शेड्यूल जारी किए गए हैं जिसमें जबलपुर सिंगरौली रीवा भोपाल के बीच चलने वाली हवाई जहाज के समय और शुल्क जारी हुए है। रीवा से भोपाल के बीच 7:45AM टेक ऑफ करेगी जो 11:05 AM पर लैंडिंग करेगी इस बीच यात्री 4 घंटे आसमान में रहेंगे। जिसका शुल्क 3825 निर्धारित किया गया है। हालाकि सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया था कि एक महीने में यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल 999 रुपए शुल्क देना पड़ेगा।
रीवा की तरह सिंगरौली एयरपोर्ट से भी भोपाल और जबलपुर के लिए फ्लाइट शामिल है। सिंगरौली – जबलपुर सिंगरौली से 12:15 PM से टेक ऑफ करेगी जो जबलपुर एयरपोर्ट पर 4:15 पर लैंडिंग करेगी। जिसका किराया 4500 रुपए निर्धारित किया गया है। इसी तरह रीवा एयरपोर्ट से सिंगरौली के लिए उड़ान 11:30 PM पर भरेगी जो 12:00 पर लैंडिंग करेगी यह यात्रा महज 30 मिनट में की होगी जिसका किराया 1125 रुपए है। नीचे दी गई लिस्ट में आप देख सकते है:-
कब और कहा से निकलेंगी फ्लाइट्स – bhopal news
भोपाल से जबलपुर टेक ऑफ 7:45 AM लैंडिंग 9:15AM नॉनस्टॉप जिसका किराया 3375 रुपय, जबलपुर से रीवा 9:45AM लैंडिंग 11:5AM जिसका किराया ₹3000, रीवा से सिंगरौली 11:30AM टेक ऑफ 12:00PM पर लैंडिंग जिसका किराया 1125 रुपए, रीवा से जबलपुर 1:15PM लैंडिंग 2:35PM जिसका किराया ₹3000, जबलपुर भोपाल टेक ऑफ 7:45AM लैंडिंग 11:05AM नॉन स्टॉप जिसका किराया 3375 है, भोपाल से रीवा 7:45AM जिसकी लैंडिंग 11:05AM एक स्टॉप किराया 3825 रुपए, जबलपुर से सिंगरौली 9:45AM लैंडिंग 12:00PM एक स्टाफ जिसका किराया 2475 है, भोपाल से सिंगरौली 7:45AM लैंडिंग 12:00PM जिसका किराया 4500 रुपए है। सिंगरौली से जबलपुर 12:15 PM टेक ऑफ जिसकी लैंडिंग 2:35PM किराया 2475 रूपए , रीवा से भोपाल 1:15PM जिसकी लैंडिंग 4:15PM एक स्टाफ किराया 3825 रुपए, सिंगरौली से भोपाल टेक ऑफ 12:15PM लैंडिंग 4:15PM दो स्टॉप 4500 रुपए किराया
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा