Bajaj Pulsar N125: ऑटो सेक्टर में बजाज कंपनी जल्द ही अपनी एक शानदार फीचर्स वाली बाइक लॉन्च करने वाली है। पल्सर के न्यू मॉडल पल्सर N125 लॉन्च की तैयारी कर ली है। आगमी 16 अक्टूबर को यह बाइक लॉन्च की जा सकती है। ये पल्सर N125 होगा। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ऐसे में फाइनली इसके लॉन्च की डेट सामने आ गई है।बजाज कंपनी के लॉन्च इनवाइट से ऐसा लगता है कि आने वाली पल्सर मजेदार चुस्त और शहरी होगी, यानी नई पल्सर N125 स्पोर्टी और युवा स्टाइल वाली प्रीमियम कम्यूटर हो सकती है, बाइक में मस्कुलर लुक वाले फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट और टू-पीस ग्रैब रेल होंगे।
इसमें LED हेडलैंप भी मिलेगा।नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 का वही 125CC, सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलेगा, हालांकि, बाइक को स्पोर्टी कैरेक्टर देने के लिए इंजन में बदलाव किया जा सकता है।
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बजाज पल्सर N125 का मुकाबला TVS रेडर 125 और Hero एक्सट्रीम 125R से होगा। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
इसके हार्डवेयर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक शामिल किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि बजाज सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक वैरिएंट पेश कर सकता है।
सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल मिल सकता है। अगर आप भी बाइक खरीदा चाहते हैं तो मार्केट में जल्द आने वाली है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा