Avinash tiwari: सीधी का एक ऐसा कलाकार जिसे लोग कभी दिव्यांग कहते थे. फिर उस कलाकार ने अपनी एक ऐसी कहानी लिखी यह कहानी किसी और कि नहीं बल्कि विंध्य के स्टार बने विनाश तिवारी की है.

अविनाश ने अपने दम पर पूरे प्रदेश में परचम लहरा जिनके हाथों की दोनों उंगलियों आपस में जुड़ी हुई हैं लोग कभी उन्हें दिव्यांग का टैग भी दिया करते थे, लेकिन अविनाश हताश होने के बजाय प्रयास की खोज में लग गए और आज बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ नजर आ रहे

कॉमेडी से शुरुआत करने वाले अविनाश तिवारी की शक्ल देखकर हर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि हंसते चेहरे के पीछे कितनी तकलीफ छुपी है. अविनाश तिवारी (Avinash tiwari) अपने भविष्य की शुरुआत यूट्यूब से की फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज उनकी दूसरी बड़ी फिल्म सिनेमा घरों में लगने जा रही है

MP News: आज से चलेगी रीवा से राजधानी के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए कितने बजे होगी रवाना

अविनाश तिवारी अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत साल 2017 में की. 2019 में उदित नारायण के साथ मिलकर गाना गया. अविनाश तिवारी बघेली बोली में फिल्म भी कर चुके हैं जिसका नाम बुधिया है. इस फिल्म ने अविनाश तिवारी (Avinash tiwari) को करोड़ों की कमाई कराई. दूसरी फिल्म अब उनकी कुंवारापुर सिनेमा घरों में आने को तैयार हो चुकी है। इस फिल्म में बॉलीवुड जगत के मशहूर कॉमेडी कलाकार असरानी ने भी कार्य किया है अविनाश तिवारी ने फिल्म को बनाने के लिए बैंक से कर्ज तक लिया था

यूट्यूब पर वायरल है गाने avinash tiwari

अविनाश तिवारी के कई ऐसे गाने हैं जो यूट्यूब पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। उनमें से कुछ खास है (अंगा) भय जिंदगी, कुछ आगे बढ़य ई कहानी, रोड है खराब तो अबेर हो गई रानी अन्य गाने मौजूद हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि आज भी जमीन से जुड़े होने का एहसास लोगों को कराते रहते हैं। यही कारण है कि आज भी उनकी लोकप्रियता बघेली में बनी हुई है. तिवारी केवल विंध्य क्षेत्र के ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश बिहार ,उत्तर प्रदेश में भी अपने गाने और कॉमेडी को लेकर फेमस है

खुद एक्टर निर्देशक है अविनाश तिवारी

अविनाश तिवारी के हाथों और पैरों की उंगलियां आपस में जुड़ी हुई है. बावजूद इसके अविनाश तिवारी ने खुद की कहानी लिखने एक्टिंग करते और निर्माता निर्देशक भी है कभी रामलीला में वह जोकर वन लोगों को हंसाते और कभी रुलाते यही कारण है कि आज अविनाश तिवारी अपने चाहने वालों के दिलों में बसा रहे हैं. यही वजह है कि रीवा के साथ-साथ अब पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों को अविनाश अपना कायल बनाते है.