Motorola ने पेश कर दिया ऐसा धांसू स्मार्टफोन पीछे हो जायेंगे आपके मोबाइल, AI वर्जन के साथ मात्र इतनी कीमत में
मोबाइल टेक कंपनी मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में 2 अप्रैल को न्यू एज सीरीज स्मार्टफोन मोटरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च करने वाली है। यह मोटरोला का सबसे प्रीमियम मोबाइल फोन होगा जो स्टाइलिश लुक के साथ कई आई फीचर्स मौजूद होंगे।

मोबाइल टेक कंपनी मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में 2 अप्रैल को न्यू एज सीरीज स्मार्टफोन मोटरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च करने वाली है। यह मोटरोला का सबसे प्रीमियम मोबाइल फोन होगा जो स्टाइलिश लुक के साथ कई आई फीचर्स मौजूद होंगे।
50 मेगापिक्सल के सोनीलिट 700सी प्राइमरी सेंसर, IP 68 और आईपी 69 वाटर एंड डक प्रूफ रेटिंग, 5000Mh की बैटरी और 12gb रैम के साथ 68 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है
इसके लांचिंग इवेंट दोपहर करीब 12:00 बजे होंगे कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मोबाइल प्रोडक्ट पेज लाइक किए हैं, इस फोन को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगा
55999 करीब 56000 हजार रुपए तक इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत हो सकती है इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 8GB और 12gb रैम का विकल्प मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने पुष्टि नहीं की है कि फोन में एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी मिलेगा या नहीं। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा रहेगी इसके साथ ही 1 टीबी तक एचडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगी जिसकी कीमत ₹55999 से शुरू हो सकती है इस मोबाइल फोन में तीन कलर के ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें :- पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट शामिल होगा।
Motorola Edge 60 Fusion: स्पेसिफिकेशन्स
6.7 इंच 1.5क कर्ल्ड डिस्प्ले
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर
12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
50एमपी रियर कैमरा
32एमपी सेल्फी कैमरा
5500माह बैटरी
68 टर्बो पावर चार्जर