सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद हर कोई चकित हो गया। दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया गया वीडियो में देखा गया कि एक गर्भवती महिला पहले दूसरा गाना बजाती है तो सब सामान्य रहता है, लेकिन जैसे ही हनुमान चालीसा बजाने लगती है तभी उसके पेट में कुछ हरकतें होने लगती हैं। वीडियो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि हनुमान चालीसा की जादुई शक्ति की वजह से पेट में बच्चा हरकत करने लगा जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

हनुमान चालीसा सुनते ही बच्चों ने की हरकत

दरअसल इंस्टाग्राम के स्टेट मिरर पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया वीडियो कहां का है इसकी तो जानकारी नहीं दी गई, लेकिन वीडियो में जो दिखाई दे रहा है वह काफी हैरानी भरा है। गर्भवती महिला पहले कोई दूसरा गाना लगाती है तब उसके पेट में किसी भी तरह की हलचल नहीं होती, लेकिन जैसे ही हनुमान चालीसा बजाने लगती है तभी उसके गर्भ में पल रहा बच्चा हरकतें करने लगता है। पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि बच्चा हाथ जोड़ रहा है। जो लोगों को आश्चर्यचकित महसूस होता है।

गर्भवती महिला ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह अभिमन्यु हनुमान जी का भक्त है. हनुमान चालीसा सुनते ही मां के गर्भ में बच्चों ने ऐसी हरकत कर दी जिससे सभी को हैरानी हुई और साथ में वीडियो देख सभी खुश नजर आ रहे हैं. वही बच्चों की मां भी काफी खुश नजर आ रही है। वायरल हो रहा है इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी है।

मां के पेट में पल रहा आज का अभिमन्यु