Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आप पार्टी के सुप्रीमो कथित तौर पर जेल से 177 दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है जिसको लेकर पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश एवं मऊगंज जिले में आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी रीवा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ खुशी जाहिर करते हुए मऊगंज जिले के सिविल स्वास्थ्य विभाग में मरीजों को फल वितरित किया गया!
Arvind Kejriwal: मरीजो को दिया फल
स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ प्रदुमन शुक्ला की उपस्थिति में एनआरसी सामान्य भरती वार्डों में मरीजों को फल वितरित किया गया उमेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हम सभी कार्यकर्ता न्यायालय के इस निर्णय पर भरोसे के साथ खुश हैं ।
आगामी दिनों में केजरीवाल के साथ न्याय होगा कार्यक्रम में भोला भारती रामनरेश सोनी केसरी पांडे श्रीकांत पांडे उमेश द्विवेदी जगजीवन लाल शुक्ला पुष्पेंद्र पयासी राहुल शर्मा विजय सिंह राजेंद्र चौधरी पूनम पटेल रोहिणी गिरी धर्मेंद्र गिरी नागेंद्र तिवारी यादवेंद्र पाल प्रमोद पटेल राकेश तिवारी आदि सैकड़ो लोग फल वितरण में उपस्थित रहे ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा