आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला दिवाली का तोहफा,मानदेय में होगी वृद्धि,त्यौहारी सीजन में झूम उठी महिलाएं
Anganbadi Workers Salary Hike: रोशनी का त्योहार दिवाली कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। लेकिन उससे पहले सरकार ने प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने दिवाली से पहले मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान …

Anganbadi Workers Salary Hike: रोशनी का त्योहार दिवाली कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। लेकिन उससे पहले सरकार ने प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने दिवाली से पहले मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं लंबे समय से मानदेय में बढ़ोतरी का इंतजार कर रही थीं। अगस्त में हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने दिवाली और शपथ लेने से पहले ही इनका मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है।
इनका मानदेय अगस्त से ही लागू माना जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम एवं विकास परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा में करीब 23 हजार आंगनवाड़ी वर्कर्स और 21 हजार आंगनवाड़ी हेल्पर्स कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त को आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई, जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री की घोषणा के पूरा होने का इंतजार करना पड़ा। बढ़े हुए मानदेय का लाभ 16 अगस्त से ही मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त 2024 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अलावा मानदेय बढ़ाने के साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा था
कि साल में 300 दिन आंगनबाड़ी खोली जाएंगी। आंगनबाड़ियों की मरम्मत और रखरखाव के लिए साल में 3000 रुपये दिए जाएंगे। सैनी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 10 दिन की छुट्टी को भी मंजूरी दी थी।