Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका वेडिंग में पहुंचे बागेश्वर वाले बाबा, पीएम मोदी ने देखते ही जोड़े हाथ,शामिल हुए 1000 दिग्गज
Anant Radhika Wedding: एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी छोटे बेटे आनंद अंबानी की शादी और राधिका मरचेंट अधिकारी के बंधन में बन चुके हैं, 12 जुलाई दोनों में साथ तेरे लिए ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन में जहां मुकेश अंबानी ने देश-विदेश के मेहमान बुलाए हैं। पीएम मोदी से लेकर जॉन सी तक सभी मौजूद …

Anant Radhika Wedding: एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी छोटे बेटे आनंद अंबानी की शादी और राधिका मरचेंट अधिकारी के बंधन में बन चुके हैं, 12 जुलाई दोनों में साथ तेरे लिए ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन में जहां मुकेश अंबानी ने देश-विदेश के मेहमान बुलाए हैं। पीएम मोदी से लेकर जॉन सी तक सभी मौजूद रहे।
इसी कड़ी में देश के तमाम नेताओं से लेकर अभिनेताओं और साधु संत इस वेटिंग में शामिल हुए इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।
Anant Radhika Wedding में धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए थे, यहां वे अपनी साधारण वेशभूषा में ही शामिल हुए, पीले कुर्ते और धोती पहने बाबा बागेश्वर ने लाल रंग का दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ था, इस दौरान उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई।
यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा बागेश्वर का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, इस दौरान उनके साथ खुद दूल्हे अनंत अंबानी भी मौजूद रहे। आपको बता दें बाबा बागेश्वर का अंबानी परिवार ने उनका विधि-विधान से स्वागत किया।

Anant Radhika Wedding में शामिल हुए बाबा
बागेश्वर धाम के महेंद्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Anant Radhika Wedding में शामिल हुए है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की है,जिनमें वे पीएम मोदी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन और संजय दत्त से मुलाक़ात करते नजर आए, आपको बता दें बाबा बागेश्वर इस समय ऑस्ट्रेलिया में कथा कर रहे हैं।
आपको बता दे कि Anant Radhika Wedding में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे हैं, और उन्होंने आशीर्वाद दिया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन तस्वीरों की चर्चाएं हो रही हैं, लोग इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'प्रियंका गांधी जी कह रही हैं, कि अंबानी ने कई नेता खरीद लिए हैं तो इसका क्या मतलब समझा जाए। कमल नाथ को भी खरीद लिया गया है।

लकड़ी के खड़ाऊ ने खींचा सबका ध्यान
Anant Radhika Wedding में सिर्फ 28 साल की उम्र में पर्ची वाले बाबा के नाम से देश भर में मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हुए, अंबानी के इवेंट में भी वो इसी अंदाज में नजर आए, लड़की के खड़ाऊ को केरी करना इतना आसान भी नहीं होता, बल्कि बाबा बड़ी ग्रेसफुली इन्हें पहनते हैं।
खड़ाऊ के अलावा बाबा के पैरों में एक और खास चीज देखने को मिली वो हैं चांदी के मोते-मोते कड़े, जो अक्सर महिलाएं ही पहनती है। लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी चांद के कड़े में देखा जाता है, वहीं उन्होंने अपने सिंपल स्टाइल में एक बड़ा सा पोटली बैग भी टांगा हुआ था। यह केसरिया रंग है, इस भगवान राम का नाम भी लिखा है।

Anant Radhika Wedding में Jhon Cena
एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की छोटे बेटे अनंत राधिका की शादी में, WWE के सुपरस्टार जॉन सीना वह पार्टी में नीले भारतीय कुर्ते में नजर आए, उन्होंने अनंत अंबानी के साथ डांस स्टेप भी किए। आपको बताने जॉन सिना WWE के सुपरस्टार है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ इंडिया पहुची जिनका इस ग्रैंड वेडिंग में देसी लुक देखने को मिला वहीं अब किम ने शादी और कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से कई इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

किम कार्दशियन इन दिनों इंडिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एंजॉय ककर रही हैं, जहां उनका देसी अवतार देखने को मिला। इस शादी से अब किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।
वहीं एक फोटो में किम कार्दशियन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सेल्फी लेती दिखी किम ने अनंत-राधिका की सेरेमनी में डीपनेक ब्लाऊज के साथ हैवी लहंगा कैरी किया था, उन्होंने डायमंड सेट के साथ नाक में नथ भी पहनी थी।
वहीं ऐश्वर्या मल्टीकलर के अनारकली सूट में दिखी।वहीं किम की बहन ख्लो भी इस शादी में देसी लुक में दिखी, उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था जिसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया।