Anant-Radhika Wedding: उद्योगपति एवं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मरचेंट के साथ-साथ फेर लेंगे मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में साल के सबसे भव्य समारोह में कई हाई प्रोफाइल देसी विदेशी मेहमान पहुंचे है।
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट Anant-Radhika Wedding संग सात फेरे लेंगे। और पति पत्नी बनेंगे।
Anant-Radhika Wedding का आयोजन जिओ के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में होगा जहां लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं आज होने वाले शुभ विवाह के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड क्षेत्र का आयोजन होना है। यह शादी पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है।
इसकी एक वजह यहां देश और विदेश से आने वाले मेहमान हैं। पॉप सेंसेशन रिहाना, जस्टिन बीबर से लेकर टेक दिग्गज बिल गेट्स, मार्क अगला लेख जकरबर्ग इस जोड़ी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्स बन चुके हैं। आज होने वाले कार्यक्रम के लिए भी इंटरनेशनल मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Anant-Radhika Wedding में विदेशी मेहमानों की लिस्ट में कई देशों के पूर्व प्रमुख और उद्योगपतियों का नाम शामिल है खबरों के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल कार्यक्रम में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समारोह में शामिल होंगे।
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया हसन, कनाडा के पूर्व अगला प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, स्वीडन के पूर्व पीएम कार्ल ला बिल्ड्ट को भी न्योता भेजा गया है। भारतीय मूल के ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर जय शेट्टी, फीफा के अध्यक्ष भी Anant-Radhika Wedding में दिखाई देंगे।
Anant-Radhika Wedding में राजनेताओं के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं। लिस्ट में किम करदाशियां, क्लोई करदाशियां, जॉन सीना, डेविड बैकहम और माइक टायसन जैसे कलाकार भी दिखेंगे। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ मुंबई पहुंच चुकी हैं।
Anant-Radhika Wedding में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों की लिस्ट में देश-विदेश के कई उद्योगपति भी शामिल है। इस शादी में सऊदी तेल की दिक्कत कंपनी अरामको के सीईओ अमीन नासर, मोर्गन स्टेनली के प्रमुख माइकल ग्रिम्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चैयरमैन जे ली भी हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा HP के प्रमुख एनरिक लॉरेस, एच एस बी सी ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, नोकिया के प्रमुख टोमी ऊईटो के साथ और भी कई उद्योगपति अपनी हाजिरी लगाते दिख सकते हैं। विदेशी मेहमानों के अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस भव्य शादी समारोह में देश के कई नेता और सेलिब्रिटीज भी नजर आएंगे।
Anant-Radhika Wedding में शामिल होंगे ये मेहमान
अनंत अंबारी और राधिका मरचेंट की शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं उनके अलावा इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन भी अनंत-राधिका की वेडिंग के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। इसके अलावा शादी में इस शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होंगे।
कई राज्यों के राजनेताओं के भी शामिल होने की खबर है। शादी के अगले दिन यानी कल 14 जुलाई क लेख रिसेप्शन रखा गया है। इसमें भी सितारें शामिल होंगे। इसके अलावा रिलायंस और जियो के बड़े अधिकारी और कर्मचारी के भी शामिल होने की खबर है।
बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पूजा में पहुंची जाह्नवी
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की पूजा में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के सितारों ने शिरकत की हर किसी ने अपने लोक से फैंस को काफी इंप्रेस किया। ऐसे में बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी किसी से पीछे नहीं रहीं। जाह्नवी ने अंबानी की इस पूजा में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचीं हैं।
Nita Ambani का हीरों का हार है यूनिक
नीता अंबानी पर हर किसी की निगाहें थी नीता अंबानी के गले में हीरो का हर था जिसे देखकर हर किसी की साथिया अटक गई, वह नीले रंग के लहंगा चोली पहनकर पार्टी में पहुंची जिसे देखकर सब दंग रह गए।
सुर्ख नीले रंग की चुनरी और मयूरी शेड के लहंगे के साथ गोल्डन ब्लाउज को चुना गया था, गोल नेकलाइन और डीप बैक इस ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना रहे थे। ब्लाउज पर चंदन हार और चांद के धागों से कढ़ाई थी।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा