1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव हुए हैं इसी के तर्ज पर आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। यह बदलाव घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ है यह सिर्फ दुकानदारों तथा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कमी आई है आपको बता दें 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए तक सस्ता हो गया है। इसकी कीमत अब घटकर राजधानी दिल्ली में 1762 रुपए हो गई है। इसके साथ ही विभिन्न चीजों में बदलाव किए गए हैं।

44.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 44.50 रुपये सस्ती हो गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 41 रुपये घटकर 1762 रुपये हो गई है। पहले यह 1803 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 44.50 रुपये घटकर 1868.50 रुपये में मिल रहा है, पहले इसकी कीमत 1913 रुपये थी। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 42 रुपये घटकर 1755.50 रुपये से 1713.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में सिलेंडर 1921.50 रुपये में मिल रहा है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

आरएस803 दिल्ली, आरएस 901 पटना, जयपुर ₹802.5 मुंबई , 829 कोलकाता, ₹874 रायपुर , आरएस808.5 भोपाल

, ₹818.5 चेन्नई