दोस्तों पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल वाहनों या मशीनें में करते है। पेट्रोल दुनिया का एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन केवल गाड़ियां और वहां के तौर पर, लेकिन एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपकी नींद उड़ जाएगी आप परेशान हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में एक ऐसा अनोखा बच्चा है जो पेट्रोल के बिना एक पल भी नहीं रह सकता वह हमेशा अपने पास एक लीटर पेट्रोल रखता है। दरअसल, इस बच्चे को पेट्रोल सूंघने की आदत है। यह आदत धीरे धीरे जिंदगी का हिस्सा बन गई, तो आईए जानते है यह मामला

बहू को सास करती थी तंग तो बना दिया बंदर, अब घर के करवाती है सारे काम, मामला जान हिल जायेंगे आप

पेट्रोल के भरोसे चल रही जिंदगी

दरअसल, यह मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है। जहां @ Alwar_City.16 ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें जानकारी दी गई की एक 14 साल का बच्चा जिसे पेट्रोल सूंघने की आदत बचपन से ही लग गई अब वह एक पल भी बिना पेट्रोल के नहीं चल पाता। यह अनोखा मामला जान हर किसी के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बच्चा बिल्कुल पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन उसकी यह आदत नहीं छूट रही घर के सदस्य भी उसको पेट्रोल की व्यवस्था कर देते हैं।

एक पल भी बिना पेट्रोल नहीं रह पाता बच्चा

14 वर्षीय बच्चे की मां ने जानकारी दी कि पेट्रोल सूंघने की आदत बचपन से इसको लग गई थी पहले हमने सोचा यह सामान्य है लेकिन धीरे-धीरे यह आदत बन गई और अब ऐसी हालत हो चुकी है कि यह हर पल पेट्रोल सूंघता रहता है अगर इसको एक पल पेट्रोल नहीं मिलता तो यह पागलों जैसी हरकतें करने लगता है। बच्चे की मां ने बताया कि यह हमेशा अपने पास 1 लीटर पेट्रोल बचा कर रखता है। जो कई दिनों तक चलता है हम कोशिश कर रहे हैं कि इसकी यह आदत छूट जाए

14 साल का बच्चा जो टीका है पेट्रोल पर VIDEO