बहू को सास करती थी तंग तो बना दिया बंदर, अब घर के करवाती है सारे काम, मामला जान हिल जायेंगे आप
क्या कभी कोई एक आदमी को बंदर बना सकता है। यह सुन आप सोच में पड़ गए होंगे कि क्या कोई ऐसा कर सकता है? लेकिन ऐसा ही कुछ अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक परिवार में एक बंदरिया कुछ ऐसी भूमिका निभा रही है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. यह बंदरिया …

क्या कभी कोई एक आदमी को बंदर बना सकता है। यह सुन आप सोच में पड़ गए होंगे कि क्या कोई ऐसा कर सकता है? लेकिन ऐसा ही कुछ अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक परिवार में एक बंदरिया कुछ ऐसी भूमिका निभा रही है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. यह बंदरिया घर के सभी कार्य जैसे : रोटी बनाना वर्तन धोना और घर के सभी काम में पास है. बहू का ऐसा कहना है कि यह बंदरिया 8 साल से उनके साथ रह रही है। परिवार वालों ने इस बदरिया का नाम रानी रखा है और वह परिवार का सदस्य है. बहू ने बताया कि उनकी सास इस दुनिया में नहीं लेकिन ऐसा लगता है कि वह बंदर के रूप में हमारे साथ रह रही है.
एक बंदरिया घर के सभी कार्य में माहिर
उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला देखने को मिला। यहां एक बंदरिया जो एक परिवार के साथ करीब 8 वर्षों से साथ में रह रही है. वह घर के सभी कार्य खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक में माहिर है। घर के सदस्यों का ऐसा मानना है कि यह हमारे परिवार का एक सदस्य हो गई है. घर के काम के साथ-साथ घर की देखभाल भी करती है। गांव में भी इस बंदरिया को हमारे परिवार का सदस्य ही मानते है। कभी कोई किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता
सास के रूप में आई बंदरिया
इस घर के बहू का ऐसा मानना है कि उनकी सास का इंतकाल कुछ वर्ष पहले हो गया था। इसके बाद वह अकेली हो गई थी घर के सभी काम उसको अकेले ही देखने पड़ते थे लेकिन कुछ वर्षों से इस बंदरिया ने घर की जिम्मेदारी संभाल ली वह घर के सभी कार्य देखभाल करती है. अगर कोई गलत करता है तो बंदरिया रोकती भी है। बहू का ऐसा मानना है कि बंदर के रूप में उसकी स साथ में रह रही है।
जो देखती है वही करती है बंदरिया
घर के एक परिजन ने बताया कि बंदरिया काफी एक्टिव रहती है. वह महिलाओं के साथ काफी घुली मिली रहती है. इस बंदरिया को घर के काम करने में काफी रुचि है. वह महिलाओं के साथ रहती है। जैसे-जैसे महिलाएं काम करती है वैसे-वैसे बदरिया भी काम करती है। सदस्य ने बताया कि यह बदरिया जो देखती है वही करने का प्रयास करती है. बहू ने बताया कि उनकी सास काफी बिगड़ैल टाइप थी वह बहुत नाराज़ हो जाती है थी ठीक वैसे ही यह बंदरिया भी करती है।