Mauganj News: मऊगंज में दो तहसीलदारों का स्थानांतरण, आदेश हुआ जारी देखे लिस्ट
Mauganj News today: मऊगंज में दो तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें वी. के पटेल को देवसर जिला सिंगरौली से मऊगंज मुख्यालय बुलाया गया है।

मऊगंज जिले में तहसीलदारों के स्थानांतरण किए गए हैं. जिसमें वी.के. पटेल, प्रभारी तहसीलदार, देवसर, जिला सिंगरौली से जिला मऊगंज के लिए स्थानान्तरित करते हुए प्रशासकीय आधार पर जिला मऊगंज में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में पटेल दिनांक 12.05.2025 को पूर्वान्ह उपस्थित हुए हैं। प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभारी तहसीलदारों को निम्नानुसार तहसीलों में पदस्थ किया जाता है।
मऊगंज में तहसीलदार के तबादले
सौरभ मरावी, प्रभारी तहसीलदार वर्तमान में तहसील, मऊगंज
नई पोस्टिंग तहसील, हनुमना में हुई है। वी.के. पटेल, प्रभारी तहसीलदार जिला कार्यालय से तहसील मऊगंज का प्रभार दिया गया है।
मऊगंज तहसीलदार तबादला लिस्ट

Next Story