शिवराज सिंह चौहान के साथ हुआ कुछ ऐसा अचानक आया गुस्सा फिर कर दिया ट्वीट, भरी सभा में किसानों को लेकर ऐलान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में रवाना हो रहे थे। तभी उनको टूट सीट मिली जिसके बाद शिवराज भड़क गए और तुरंत अपने सोशल मीडिया x (पूर्व ट्विटर) पर एयर इंडिया को टैग करते हुए पोस्ट …

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में रवाना हो रहे थे। तभी उनको टूट सीट मिली जिसके बाद शिवराज भड़क गए और तुरंत अपने सोशल मीडिया x (पूर्व ट्विटर) पर एयर इंडिया को टैग करते हुए पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि " आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।
मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।
जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।
सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।
मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।
मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?
क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

इसके बाद एयर इंडिया ने तुरंत ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगी और कहा आगे से ऐसा नहीं होगा। आपको बता दे एयर इंडिया में लगातार ऐसी समस्याएं सामने आती रहती हैं कभी फ्लाइट कैंसिल हो जाती है तो कभी यात्रियों को बेहतर सुविधा नहीं मिलती। फिलहाल एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि"
प्रिय महोदय, हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। हम आपसे बात करने का अवसर पाकर प्रसन्न होंगे, कृपया हमसे संपर्क करने के लिए सुविधाजनक समय पर हमें DM करें।
फिलहाल शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा में है। इस दौरान उन्होंने कहां की "
मैं लगातार किसान संगठनों से मिलता हूं, आज भी मैं यहां से कुरुक्षेत्र जाऊंगा, जहां प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक में शामिल होऊंगा, वहां से चंडीगढ़ जाऊंगा और किसान संगठनों से चर्चा करूंगा।
जो संभव होगा किसानों के हित में कदम उठाए जाएंगे, क्योंकि विकसित भारत तभी बनेगा जब उन्नत कृषि होगी और सुखी किसान होगा, उस दिशा में लगातार सरकार काम करती रहेगी।
इसके पहले उन्होंने किसानों को राहत देते हुए कहा
किसानों को उत्पादन का ठीक दाम मिले इसके लिए लगातार MSP में बढ़ोतरी की जा रही है।
किसान भाइयों, चिंता मत करना, सरकार MSP पर गेहूं, धान तो पूरा खरीदेगी ही, साथ ही मसूर, उड़द, तुअर की भी पूरी खरीदी MSP पर की जाएगी।
पहले किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 3 लाख रुपये मिलते थे, अब वो सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इससे सब्जी-फल, हॉर्टिकल्चर की खेती करने वाले किसानों को विशेष रूप से लाभ होगा। अब वो खेती में ज्यादा पैसे लगा सकते हैं, ये उत्पादन की लागत घटाने के उपाय हैं।
मैं कृषि भवन में बैठने वाला कृषि मंत्री नहीं हूं...
कल मैं बिहार जाऊंगा, जहां मखाना उत्पादक किसानों से मुलाकात करूंगा। बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा तो किसानों की सलाह के आधार पर बनेगा। जैसे ऐलान किए है,