रेत खदानों की मनमानी से नाराज़ ट्रक मालिक, हड़ताल पर जाने की चेतावनी

खबर रीवा से है जहां रेत खनन को लेकर माइनिंग ट्रक एसोसिएशन ने सरकार और कंपनियों की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग को विभिन्न मांगो को लेकर आज ज्ञापन दिया है।

ट्रक मालिकों का आरोप है कि ग्लोबल कंपनियों के जरिए रेत की कीमतें मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही हैं, जिससे परिवहन उद्योग पर संकट गहरा गया है। माइनिंग ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा कि कीमतों में अनियमित बढ़ोतरी से ट्रक मालिकों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। टीपी रेट स्थायी नहीं है और जब चाहें 5-10 रुपये की वृद्धि कर दी जाती है। इस महंगे बालू से गरीबों के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है। एसोसिएशन ने सरकार पर बिना बिल रेत बिक्री और जीएसटी चोरी के भी आरोप लगाए हैं।

ट्रक मालिकों को कोई वैध बिल या ट्रांजिट पास नहीं दिया जाता, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। ट्रक मालिकों की मांग है कि सरकार रेत की कीमतों को स्थिर करे, जीएसटी बिल जारी करे और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में पारदर्शिता लायी। यदि जल्द समाधान नहीं मिला, तो ट्रक मालिक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।