Rewa news: मंनगवा विधानसभा में शुरू हुआ भ्र्ष्टाचार का खेल जिला पंचायत में उठा था मुद्दा
मनगवां विधानसभा में नल जल योजना की हकीकत
BJP सरकार में सुरु हुआ भरस्टाचार का खेल नल जल योजना में मनगवां के प्रत्येक ग्राम पंचायत में इतना घटिया व निम्न गुववत्ता पूर्ण कार्य कर ठेकेदारों द्वारा विभाग की मिलीभगत से बड़े भ्रस्टाचार को अंजाम दिया गया है, हर गांव में मुश्किल से रोड के अगल बगल रहने वाली आबादी को तो दिखावे के लिए कनेक्शन दे दिया गया है लेकिन अंदर की बस्तियों में न तो पाईप गई है Jऔर न ही कनेक्शन, हर गांव में कई जगह तो पाईप ही नहीं डाली गई लेकिन राशि का आहरण कर लिया गया है युवा नेता हर्षवर्धन तिवारी व नंदनी तिवारी ने रीवा जीएम चित्रांशु उपाध्याय एवं सबंधित ठेकेदार व इंजीनियर के साथ गांव गांव भ्रमण कर नल जल की दुर्दशा को अधिकारियों से समक्ष प्रस्तुत किया , कठेरी में बिना सप्लाई चालू किये ही 20 से अधिक जगह से लीकेज हो गये और साथ ही 20 वार्ड में किसी भी एक वार्ड में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, ऐसी ही समस्या ग्राम तिवनी, कठेरी सूरा, घुइरिहा,बेलवा, धबइया, आलमगंज,मढ़ी, रामपुर, शुकुलगवा, कदईला, जोड़ोंरी, सलैया एवं लगभग समस्त गावों में है, दुर्भाग्य की बात है ये योजना 2019 से शुरू हुई और आज 2025 तक एक भी गांव में सुचारु रूप से पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई, कदैला परियोजना ग्राम कदैला में ही फेल हो गई, जहाँ 2 महीने से फटी पाईप को सही नहीं किया गया. कई जगह तो आज तक टंकियों का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है,युवा नेता हर्षवर्धन तिवारी व नंदनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ हर गांव तक पहुंच कर ग्रामीण जनों के साथ उन्हें कार्य पूर्ण करने को एक महीने का समय दिया.
आगे भी गांव गांव जाकर सबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के साथ समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत रहूँगा.।