Rewa News: रीवा और मऊगंज में शराब बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जिला कलेक्टर्स ने जारी किए यह आदेश

Rewa News today: होली को त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रीवा और मऊगंज कलेक्टर्स ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है 14 जनवरी को जिले में कहीं भी शराब बिक्री नहीं की जाएगी;

Update: 2025-03-13 13:25 GMT

रीवा 13 मार्च 2025. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 14 मार्च को होली पर्व अर्थात जिस दिन रंग खेला जायेगा, पर जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार 14 मार्च को संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) में प्रदत्तशक्तियों का प्रयोग करते हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से जारी किया गया है। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।

रीवा जिले में आज बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें

रीवा 13 मार्च 2025. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने 14 मार्च को होली पर्व अर्थात जिस दिन रंग खेला जायेगा, पर जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार 14 मार्च को संपूर्ण रीवा जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शुष्क दिवस पर कम्पोजिट मदिरा दुकाने, बार लायसेंस, वाईनआउटलेट, देशी मदिरा भण्डारागार एवं देशी मदिरा वॉटलिंग यूनिट बंद रहेंगी। यह आदेश मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) में प्रदत्तशक्तियों का प्रयोग करते हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से जारी किया गया है। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।

 बंद रहेगा व्हाइट टाइगर सफारी

रीवा 13 मार्च 2025. होली के अवसर पर 14 मार्च को महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। संचालक व्हाइट टाइगर सफारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को मुकुन्दपुर जू पूर्व निर्धारित समयानुसार पर्यटकों के भ्रमण हेतु खुला रहेगा।

Tags:    

Similar News