रीवा नगर निगम ने मंगलवार सुबह निराला नगर गेट के पास बनी बस्ती में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 100 से अधिक कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ दिया गया। निगम की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में हलचल मच गई।

अवैध कब्जे हटाने की इस मुहिम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। लगभग 90 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए बुलाए गए, जिनमें 50 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। सभी सुरक्षा कर्मी हेलमेट और जैकेट से लैस थे। मौके पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, टीआई ऊषा सोमवंशी और टीआई संतोष पंद्रे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी सुखेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ये कार्रवाई कई बार नोटिस देने के बाद की गई है। लोगों को समय दिया गया था, ताकि वे अपना सामान निकाल सकें। निगम की टीम ने घर खाली कराने में लोगों की मदद भी की।

हालांकि कुछ स्थानीय निवासी इससे सहमत नहीं हैं। विष्णु बंसल नामक एक निवासी ने बताया कि उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला और अचानक हुई कार्रवाई से लोग हैरान-परेशान हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को पहले से जानकारी देनी चाहिए थी, ताकि लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते।

फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और लोग अपने घर स्वेच्छा से खाली कर रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी से किसी तरह के विवाद की संभावना नहीं दिखी।