रीवा जिले के राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब जून माह से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी यानि इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर करवाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले के सभी राशन कार्ड धारकों से 10 मई के पहले अपना ईकेवाईसी करवा लेने की अपील की है।

राशन कार्ड से कट जाएगा नाम

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों से हर माह निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न दिया जा रहा है। शासन 15 मई से स्मार्ट खाद्यान्न वितरण प्रणाली लागू कर रहा है। इस नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए प्रत्येक राशन कार्ड में दर्ज सभी हितग्राहियों का ईकेवाईसी होना अनिवार्य है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि ईकेवाईसी नहीं करवाने पर यह माना जाएगा कि राशन कार्ड में दर्ज सदस्य वर्तमान में दिए गए पते पर निवास नहीं कर रहा है। इसे स्थाई प्रवास मानते हुए उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

कहां और कैसे कराए राशन कार्ड की ekyc

कलेक्टर ने कहा कि ईकेवाईसी नहीं करवाने पर मई माह के बाद खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अतः सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अपना ईकेवाईसी तत्काल करा लें। ईकेवाईसी कराने के लिए हितग्राही उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन से सम्पर्क कर पीओएस मशीन के माध्यम से एम राशन मित्र पोर्टल पर अपनी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करा सकते हैं। कलेक्टर ने इस कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए ईकेवाईसी कराने हेतु एसडीएम, जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

10 मई तक शत प्रतिशत राशन कार्ड सत्यापन कराए

कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जो भी व्यक्ति उचित मूल्य दुकान पर आकर अपनी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करता है, उसका ईकेवाईसी तत्काल कराया जाए। खाद्यान्न वितरण के पश्चात भी सेल्समैन एवं अन्य कर्मचारी शिविर आयोजित कर शेष बचे हितग्राहियों का ईकेवाईसी पूर्ण कराएं। उचित मूल्य दुकानों एवं सूचियां भी उपलब्ध करा दी गई हैं तथा सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को 10 मई के पूर्व शत-प्रतिशत ईकेवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम को ईकेवाईसी की प्रगति की प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। रीवा जिले के सभी राशन कार्ड धारकों से एक बार पुनः अपील की जाती है कि वे 10 मई से पूर्व अपना ई-केवाईसी अविलम्ब करा लें, ताकि जून माह से खाद्यान्न प्राप्त करने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।