जलेबी लाल यादव की रीवा में फेमस दुकान चना करता है दवा का काम, शाम होते ही वैद्य बन जाता दुकानदार जानिए मामला
Rewa News today: रीवा शहर के इटौरा बायपास के पास स्थिति 'जलेबी भैया ' कि दुकान जो अपने खास चना और मुंगफली के लिए काफी प्रसिद्ध है. 1980 से लोग यहां के स्वाद के दीवाने है.

रीवा शहर के इटौरा बाईपास में एक दुकान ऐसी है जिसका नाम जलेबी भैया है. लेकिन यहां जलेबी छोड़कर बाकी सब चीज मिलती है. इस दुकान में सबसे प्रसिद्ध चना और मुंगफली है. जो लोगों को अपना दीवाना बनाती है. यहां खाने के लिए लोग दूर - दूर से चले आते है.
जलेबी भैया का चना और मुंगफली लोगों को इतना भाता है कि लोग इस चने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. यहां तक की दूर दराज से भी लोग स्वाद लेने पहुंच जाते हैं. जलेबी भैया नाम की दुकान सिरमौर रोड के इटौरा बाईपास के पास है. ग्रामीण और शहरी इलाके से सटे इस स्थान को काफी लोकप्रियता मिलती है. शाम होते ही इस दुकान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का हुजूम लग जाता है. और लोग बड़े मजे से यहां के चने और मुंगफली का आनंद उठाते है.
इस दुकान में मिलने वाले चने और मूंगफली का स्वाद ऐसा है कि लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं. इस दुकान को 1980 में बनाया गया था. इस दुकान की शुरुआत जलेबी लाल यादव ने की थी. फिलहाल इस दुकान में चना ,मूंगफली ,चाय ,कॉफी के अलावा पान भी उपलब्ध है. इस दुकान में है पहुंचने वाले लोगों का ऐसा मानना है कि रीवा में यह एक चुनिंदा स्थान है जहां इतनी बेहतरीन चीज एक साथ मिल जाती हैं.
कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो इस दुकान को स्वास्थ्य के लिए बेहतर होने का दावा करते हैं. लोग कहते हैं कि यहां मिलने वाले चने मूंगफली को खाने के बाद पेट की समस्या ठीक हो जाती है और हाजमा तंदुरुस्त रहता है. एक प्रकार से शाम होते ही दुकानदार वैद्य बन जाता है. यहां मौजूद कुछ ग्राहकों ने बताया कि चने का टेस्ट इतना लाजवाब है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसको खा सकते हैं. चने के साथ टमाटर खीरा मूंगफली मिलाकर यह चाट जैसा बन जाता है. लोगों का कहना है कि यहां जो टेस्ट पिछले 10 साल से मिल रहा है. वह कहीं नहीं मिलता. यही कारण है कि
दुकानदार के मालिक के जलेबी भैया के द्वारा बताया गया कि मैं यही पाल बड़ा हूं घर में मन को अक्सर तलाक चना बनते देखा था तो अच्छा लगता था फिर सुना कि डॉक्टर कहते हैं की कक्षा चना सेहत के लिए फायदेमंद होता है तो मैं अपने से ही शुरुआत कर दी और अब लोगों का प्यार है कि इस दुकान में भीड़ की कभी कमी नहीं रहती यहां तक की लोग प्रयागराज से भी पहुंच आते हैं. यहीं कारण है कि News 18 लोकल ने आर्टिकल छापा है.