रीवा में चाय बनी जहर; पीते ही संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
रीवा के चौरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पपखरा में चाय पीने से दो मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रीवा के चौरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पपखरा में चाय पीने से दो मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि जिस दूध से चाय बनाई गई थी, उसमें छिपकली गिर गई थी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अर्चना सिंह ने बताया कि आज उन्होंने अपने दोनों बच्चों आभा और अमित सिंह को चाय दी और जैसे ही दोनों बच्चों ने चाय पी, उन्हें अचानक चक्कर आने लगे, जिससे वह घबरा गईं और दोनों बच्चों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गईं।
अर्चना सिंह ने मीडिया को बताया कि जिस दूध से उन्होंने चाय बनाई थी, उसमें छिपकली गिर गई थी। लेकिन उनका ध्यान दूध में गिरी छिपकली पर नहीं गया और उन्होंने चाय बना ली। जब बच्चों ने चाय पी तो उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद उन्होंने जब दूध को ध्यान से देखा तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली। बच्चों की हालत बिगड़ते देख उन्होंने तुरंत दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत अभी भी वैसी ही बताई जा रही है।