मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव नवनिर्मित न्यायालय भवन तथा राजनिवास सर्किट हाउस के नवीन खण्ड का लोकार्पण करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जी के दौरे की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी तैनात किए हैं। सर्किट हाउस के नवीन खण्ड के लोकार्पण की समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े को तैनात किया गया है।

उनके सहयोग के लिए एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं।

नवीन न्यायालय भवन के लोकार्पण की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को प्रभारी बनाया गया है।

कार्यक्रम में मंच तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम हुजूर वैशाली जैन एवं तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला को तैनात किया गया है। कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर को प्रभारी बनाया गया है।

न्यायालय भवन के लोकार्पण में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है।

एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा को रीवा एयरपोर्ट में तैनात किया गया है। यानी कि एयरपोर्ट मार्ग से लेकर सिरमौर चौराहा के आगे तक लालबत्ती गाड़ियों की दौड़ रहेगी