रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बदवार सुरंग के पास बीती देर रात हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाथरूम कर रहे थे पिकअप वाहन

जनकपुर कुचवाही जिला सीधी निवासी राजेश कोरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिकअप वाहन में सवार होकर मैहर देवी के दर्शन करने जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे पिकअप वाहन सुरंग पार कर बदवार के पास पहुंचा तो सभी लोग पिकअप वाहन को साइड में खड़ा कर बाथरूम करने के लिए नीचे उतर गए। इस दौरान एक बोलारो और डंपर की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बोलेरो वाहन पिकअप से जा भिड़ी।

इस दौरान पिकअप में सवार उनकी मां सुनीता कोली चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। राजेश ने बताया कि घटना के दौरान अधिकांश लोग पिकअप वाहन से नीचे उतर गए थे। जिससे अन्य लोग सुरक्षित बच गए। जबकि सुरेश गौरी और पनकली रावत घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।