Rewa News: रीवा में दो बच्चों कि मां प्रेमी संग हुई फरार, जिसके साथ थी गायब उसी के खिलाफ कर दी FIR
Rewa News today: पांच दिन पहले रीवा से चौका देने वाला मामला सामने आया था। जिसमें दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। फिर वापस लौटने के बाद उसी प्रेमी को पुलिस केस में फंसा दिया...जाने क्या है पूरा मामल?

मध्य प्रदेश के रीवा से एक हिला देने वाला मामला संज्ञान में आया था। जहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ कहीं फरार हो जाती है। वही अचानक कुछ दिन बीतने के बाद महिला थाने पहुंचती है और प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देती है।
दरअसल ,यह बात 29 मार्च कि है। जब दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग मिलकर भागने का प्लान बनाया और गायब हो गई, परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा दोनों की तलाश की गई थी और दोनों को ढूंढ भी लिया। लेकिन बालिंग होने के वजह से दोनों को छोड़ दिया। महिला के द्वारा मीडिया को बताया गया कि वह शादी के एक कार्यक्रम में गई हुई थी। वही उसकी मुलाकात युवक से हुई। यहां पर उसने महिला को झांसा दिया और अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक हालत में एक वीडियो बना लिया फिर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
कई दिन बीत जाने के बाद महिला थाने पहुंची और प्रेमी आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और उसको वायरल करने की धमकी और पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य धाराएं दर्ज की थी।