रीवा में दोस्ती का खूनी अंत जंगल में युवक की बेरहमी से हत्या पसरा मातम
रीवा के लालगांव में सिरफिरे युवक ने दोस्त के भाई की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में दहशत फैल गई है,इस घटना के बाद मातम पसरा है।

रीवा जिले के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। सिरफिरे युवक रजनीश मिश्रा ने दोस्त के भाई अभिषेक त्रिपाठी की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी।
हत्याकांड का खौफनाक वीडियो बुधवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपी कसाई जैसी निर्दयता से युवक को मौत के घाट उतारता दिख रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है और रजनीश धारदार छुरा लेकर उसका गला रेत रहा है। साथ ही एक अन्य युवक आरोपी को सबूत मिटाने के निर्देश देता सुनाई देता है।
परिजनों ने जब वीडियो देखा तो वे थर्रा उठे और तुरंत गढ़ थाना पहुंचे। पुलिस ने वीडियो देख तुरंत जांच शुरू की और पुष्टि की कि आरोपी रजनीश मिश्रा ही हत्या का जिम्मेदार है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की दोस्ती मृतक के छोटे भाई से थी और इसी के जरिए उसका अभिषेक से संपर्क हुआ। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश या मानसिक अस्थिरता हो सकती है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।