रीवा में उधारी के सामान से शुरू हुआ विवाद, दो जिंदगियों का दर्दनाक अंत
रीवा जिले के बेला गांव में उधारी को लेकर हुए विवाद ने ली दो जानें—किशोरी की हत्या के बाद युवक ने भी की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बेला गांव में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। मामूली विवाद ने ऐसा भयानक रूप लिया कि एक किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई और थोड़ी ही देर बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय छात्रा, जो नौंवी कक्षा में पढ़ती थी, अपने घर की किराने की दुकान में काम कर रही थी। गांव का ही रहने वाला युवक छोटेलाल कोल उससे उधार में सामान मांग रहा था। जब किशोरी ने उसे उधार देने से इनकार किया।
तो युवक आगबबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने पहले लड़की का गला दबाया और फिर खलबट्टे से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय किशोरी के दादा घर पर ही थे, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते और मदद के लिए पहुंचते, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। आरोपी भाग निकला, लेकिन कुछ ही देर में गांव के पास ही एक आम के पेड़ पर उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
दोनों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना सिर्फ एक झगड़े की नहीं, बल्कि समाज में गहराते मानसिक तनाव और असहिष्णुता की एक भयावह तस्वीर पेश करती है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर ऐसी स्थितियाँ क्यों बनती हैं, जहां मामूली बातों पर जान लेने और देने की नौबत आ जाती है।