मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक जबरदस्त पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। पोस्टर में फिल्म सौदागर के प्रसिद्ध डायलॉग के अंदाज में आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है। यह संदेश न सिर्फ तीखा है, बल्कि देशवासियों की भावना और भारतीय सेना की ताकत को भी दर्शाता है।

सेना भी हमारी होगी, वक्त भी हमारा होगा

पोस्टर पर लिखा गया संदेश बेहद जोरदार है – “आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान, हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे… लेकिन वो निशाने भी हमारे होंगे, सेना भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा।” यह पंक्तियाँ जनता के मन की आवाज बन गई हैं। यह पोस्टर बीजेपी नेता गौरव तिवारी द्वारा रीवा के कॉलेज चौराहे पर लगाया गया है, और अब हर ओर इसकी चर्चा हो रही है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ – शौर्य की गूंज

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। निर्दोष पर्यटकों पर की गई बर्बर गोलीबारी का जवाब भारत ने पूरी ताकत से दिया। भारतीय सेना ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

सेना ने दो बजे रात ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में छिपे आतंकियों पर कहर बरसाया गया। यह कार्यवाही उन सभी देशवासियों को समर्पित थी जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए या आतंक का शिकार बनकर अपनी जान गंवाई।

रीवा का यह पोस्टर बना राष्ट्रभक्ति की मिसाल

यह पोस्टर केवल एक प्रचार माध्यम नहीं, बल्कि देश की भावनाओं का प्रतीक बन गया है। इसमें केवल शब्द नहीं, बल्कि एक राष्ट्र की एकजुटता, दृढ़ निश्चय और वीरता की गूंज है।