वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश की घोषणा की है: जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने दी जानकारी

वर्तमान में उत्पन्न हालात को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 08.05.2025 से आगामी आदेशों तक जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाडी पाठशाला/प्ले स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं भी आगामी ओदशों तक स्थगित की जाती है।

उक्त संबंध में समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि आदेश की पालना करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी