इंदौर न्यूज़: कलेक्टर कार्यालय में एक माँ को देख भावुक हुए कलेक्टर
बृद्ध महिला ने कांपते हाथों से कलेक्टर को पहनाई माला

इंदौर न्यूज़: मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया। एक वृद्ध महिला कांपते हाथों में फूलों की माला लेकर कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंची।
जैसे ही उन्होंने उसे माला पहनाई और आशीर्वाद लिया, पूरा माहौल भावुक हो गया। खुद कलेक्टर भी इस पल को देखकर भावुक हो गए। दरअसल, इंदौर की रहने वाली कुलसुम बेगम की जिंदगी में सबसे बड़ी मुसीबत तब शुरू हुई, जब उसके दामाद ने उसके ही घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया।
उसने अपनी बेटी को तलाक दे दिया और कुलसुम बेगम को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया। उसने न्याय के लिए कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी। आखिरकार जब उसकी आवाज कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद बेदखली के आदेश दिए और कुलसुम बेगम को उसका घर वापस मिल गया। बुधवार को जब वह कलेक्टर से मिलने पहुंची, तो उसके चेहरे पर राहत और आंखों में कृतज्ञता के आंसू थे। उन्होंने न सिर्फ उसे माला पहनाई, बल्कि हाथ जोड़कर कलेक्टर को आशीर्वाद भी दिया।