Rewa news: रीवा की खूनी सड़क फिर लील ली चार जिंदगियां
ट्रक ने बाइक में सवार 4 को रौंदा मौके पर मौत मचा कोहराम

आज त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं आपको बता दे कि मुस्लिम परिवार के युवक अपना त्यौहार मनाने जा रहे थे तभी गुढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के चौडियार मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में एक ही बाइक पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों की शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक किटवारिया गांव के रहने वाले थे और ईद का त्योहार मनाने अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हुए इस दर्दनाक हादसे ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर चार लोग सवार थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सड़क हादसे में मृतक हुए लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है ।