Jio ने पेश कर दिया खास प्लान Airtel,VI की उड़ी नीद, केवल इतने रुपए में 25 GB डाटा अनलिमिटेड
Jio अपने ग्राहकों के लिए 25GB से लेकर अनलिमिटेड डाटा 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ 49 रुपए में दे रहा है। बाकी टेलीकॉम कंपनियों से 5GB आधारित डाटा उपलब्ध करा रहा है।

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने ग्राहकों के लिए रोजाना अपडेट देता है। प्लान की होड़ में JIO ने टेलीकॉम बाजारों में तहलका मचा दिया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां उतने रुपए में कम डाटा अपने ग्राहकों को दे रही है ,लेकिन जिओ ने मिसाल पेश कर दी है।
जहां एयरटेल 49 रूपये के डेली डाटा 20GB दे रहा है तो वही JIO इसको पीछे छोड़ते हुए 25 GB unlimited Data दे रहा है। Jio के इस कमर तोड़ प्लान में 64Kbps की स्पीड भी शामिल है। ध्यान रहे कि यह डाटा प्लान केवल एक दिन के लिए उपयोगी है। अब जानते है jio बनाम Airtel का खास प्लान
49 रुपए में Airtel 20GB अनलिमिटेड डाटा
अब बात करते हैं Airtel के सबसे कमाल के प्लान की जो कि ₹49 वाला अनलिमिटेड डाटा प्लान है। इस प्लान में आपको 20GB तक हाई स्पीड डाटा मिलता है और इसके बाद भी आपको 64 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता रहता है। इसकी वैलिडिटी भी एक दिन की होती है। यानी अगर आपको 1 दिन में काफी डाटा की जरूरत है जैसे मूवी डाउनलोड करना, गेमिंग करना या ढेर सारी स्ट्रीमिंग करना तो ये प्लान आपके लिए परफेक्ट है। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो डेटा खत्म होने की टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं। इन सभी प्लान में एक बात का ध्यान रखें कि इस डेटा को उसी दिन इस्तेमाल करना होगा क्योंकि ये डेटा अगले दिन कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा।
साथ ही, ये प्लान डेटा ऐड ऑन है। यानी उन्हें अपने मौजूदा मोबाइल प्लान से ही रिचार्ज करना होगा। एयरटेल के ये सस्ते प्लान आपके बजट में फिट हो जाते हैं और आपकी डेटा की ज़रूरत को आसानी से पूरा कर देते हैं। एयरटेल के इन सस्ते डेटा प्लान के बारे में आप क्या सोचते हैं? क्या आप इनमें से कोई प्लान इस्तेमाल करते हैं या इन्हें आज़माना चाहेंगे?
JIO का 49 रूपये वाला प्लान जिसमें 25GB अनलिमिटेड डाटा
एयरटेल के मुकाबले jio उतने ही दाम में अपने ग्राहकों को अच्छा किफायती इंटरनेट डाटा दे रहा है। जिसमें एक दिन की वैलिडिटी के साथ 25GB अनलिमिटेड डाटा नो SMS 64kbps के साथ अपने ग्राहकों को दे रहा है। जिसमें हाई स्पीड डाटा देने की बात कही है। जियो अपने ग्राहकों के लिए बाकी अन्य टेलीकॉम कंपनियों से बेहतर प्लान बनाने के लिए वचनबद्ध है।
वह सस्ते और किफायती ऑफर्स को लॉन्च करती है। एयरटेल जहां 22 रुपए में 1GB डाटा दे रहा है तो वही JIO केवल 19 रूपये में 1 GB डाटा दे रहा है। कई मायनों में JIO बेहतर साबित हो रहा है। Jio के इस शानदार प्लान में आपकी क्या राय है जरूर बताए।