Alia Bhatt: पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है एक अदाकारा जिसे लोग आलिया भट्ट कहते हैं,उनकी खुबसूरती के किस्से भारत में भी हैं।
Alia Bhatt खूबसूरती तो स्टाइल दोनों के ही मामले में वैसे तो आलिया भट्ट का जवाब नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी इकरा बेशक ही आलिया को कांटे की टक्कर देती हैं, देसी तो विदेशी लिबास में इकरा खूब जचती हैं। देखें इकरा अज़ीज की फोटो, लेटेस्ट पाकिस्तानी कुर्ती तो साड़ी ड्रेस का कलेक्शन।
पाकिस्तान की आलिया भट्ट IQRA AZIZ HUSSAIN
लुक्स तो स्टाइल के मामले में आलिया भट्ट को कांटे की टक्कर देने वाली इकरा अज़ीज़ के फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। सूट, साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज भी इकरा पर काफी सूट करती हैं। वहीं नेचुरल ब्यूटी इकरा के फीचर्स भी काफी हद तक आलिया से मिलते हैं।
ब्लेजर लुक में लगती है परी
फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर वाला लुक भी इकरा के हुस्न में चार चांद लगा रहा है। स्टड पर्ल ईयररिंग्स तो बॉस लेडी वाला स्लीक बन हेयर स्टाइल पाकिस्तानी हसीना पर गजब ढा रहा है।
साड़ी में भी लगती है अप्सरा
काले रंग की साड़ी में तो इकरा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। डीप वी नेक का हैवी ज़री वर्क ब्लाउज, चोकर सेट तो फूलों वाला बन हेयर स्टाइल भी अपने आप में कमाल है,इस लुक में वह अप्सरा लगती है।
कलीदार कुर्ती में लगती है सुंदर
इन दिनों पाकिस्तान में भी ऐसी कलीदार कुर्तियां काफी ट्रेंड में है। इकरा के फिजिक पर भी इस तरह की ट्रेडिशनल कुर्तियां काफी जचती हैं।
बीच लुक दिखी तस्वीर
टर्टल नेक के बॉडी सूट में भी इकरा काफी प्यारी लग रही हैं। बेशक इकरा पर ये रंग काफी खिलते हैं। पूल पार्टी के लिए जरूर ही आप भी ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा