Rewa airport: रीवा में बीते कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंध्य की जनता को बड़ी सौगात दी। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और रीवा में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ ही जगदीश देवड़ा, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए।

इस दौरान मंच पर कई अन्य नेता और मंत्री भी मौजूद रहे। मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विंध्य की जनता को एयरपोर्ट की सौगात तो दी ही साथ ही उन्होंने मंच से ही ऐलान भी किया कि अब हर व्यक्ति हवाई यात्रा कर सकेगा। सीएम ने घोषणा की कि अगले एक महीने तक रीवा से भोपाल हवाई यात्रा करने वालों को मात्र 999 रुपये देने होंगे।

तो कुल मिलाकर अगर आप भोपाल जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको मिलेंगे एक बड़ी सौगात जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से घोषणा करके विंध्य की जनता को समर्पित किया है। डॉक्टर मोहन यादव की घोषणा से क्षेत्रवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।

अब आप भी जानिए मोहन यादव ने मंच से क्या कहा। जो लोग एक महीने के लिए जाना चाहते हैं, जो प्लेन में नहीं बैठ सकते हैं, वो हाथ उठाकर बताएं कि कौन प्लेन में नहीं बैठ सकता है और कौन 1000 रुपये से कम में बैठना चाहता है। हाथ उठाएं।

जो लोग 1000 रुपये से कम में बैठना चाहते हैं, उन्हें 999 रुपये में एक महीने के लिए रीवा से प्लेन ले जाएगा। वो दिन गए जब बड़े-बड़े लोग हवाई जहाज में बैठते थे, हेलीकॉप्टर में बैठते थे। क्या आम आदमी को भी बैठना चाहिए? बैठना चाहिए या नहीं? यह हर किसी के लिए सबसे सुलभ साधन बन जाना चाहिए।