सीधी सिंगरौली में सोना मिलने के बाद MP के इस जिले में जमीन के अंदर से निकला पेट्रोल?, चारों तरफ फैली आग - chambal News
Chambal News: पानी के बीच जमीन से आग की लपटें और गैस के गुब्बारे निकल रहे हैं। यह देखकर हर कोई हैरान है कि खेत में ट्यूबवेल की बोरिंग के दौरान पानी के बीच से आग कैसे निकलने लगी। यह तस्वीर शोपुर के जाखड़ा जगार की है जहां किसान मीना ने अपने खेत में नई …

Chambal News: पानी के बीच जमीन से आग की लपटें और गैस के गुब्बारे निकल रहे हैं। यह देखकर हर कोई हैरान है कि खेत में ट्यूबवेल की बोरिंग के दौरान पानी के बीच से आग कैसे निकलने लगी। यह तस्वीर शोपुर के जाखड़ा जगार की है जहां किसान मीना ने अपने खेत में नई बोरिंग कराई है। बोरिंग के दौरान 390 फीट पर पानी निकलने लगा। इस दौरान जब इसमें बिल्डिंग बनाई जा रही थी तो पानी के साथ इसमें से आग की लपटें निकलने लगी। यह देखकर पूरा गांव घबरा गया। आपके बता दें सीधी सिंगरौली के 5 ब्लाकों में सोना मिलने की खबरे आई थी ऐसे में यह घटना पेट्रोल - डीजल मिलने की आशंका जताई है.
इस घटना के संबंध में भूविज्ञान के प्रोफेसर ने बताया कि जमीन के अंदर ज्यादातर मीथेन गैस मौजूद होती है। बोरिंग के दौरान ज्वलनशील गैस को बाहर आने का मौका मिल गया, इसीलिए ऐसी घटना सामने आई है। वहां जो शेल रॉक है, रॉक के बीच में जो जोड़ हैं, जो जगह है, वहां गैसें बनती हैं। अगर वहां कोई जानवर दबा हुआ है या कोई मिट्टी दबी हुई है, तो उसके अंदर जो भी है, उससे इस प्रकार की गैस उत्पन्न होती है।
ज्यादातर इस तरह की गैस मीथेन गैस होती है, मास गैस जो ज्वलनशील होती है और हाइड्रोकार्बन का एक रूप होती है। अगर ऐसी गैसों को वहाँ जगह मिल जाए तो वो वहाँ जम जाती हैं और अगर उनको ऊपर से कोई कवर मिल जाए तो वो एक तरह से कैपर का काम करती है फिर वो गैसें अंदर ही अंदर इकट्ठी होती रहती हैं जब तक उनको बाहर आने का मौका नहीं मिलता। जैसे अगर किसान ने वहाँ बोरवेल खोदा है तो उन गैसों को बाहर निकलने के लिए जगह मिल गई है।
तो वो गैसें सतह पर आ गई हैं क्योंकि वो ज्वलनशील होती हैं। जैसा कि आप बता रहे हैं कि वहाँ इस तरह का कोई वेल्डिंग का काम हो रहा था तो सीधी सी बात है कि वो आग के संपर्क में आ गई और उसने आग पकड़ ली और ये तब तक जारी रहेगी जब तक अंदर की सारी गैसें बाहर नहीं निकल जाती और तब तक इस तरह की आग लगने की कोई संभावना नहीं है। अगर घटना जारी रहती है तो ये वहाँ विकसित क्षेत्र में मौजूद गैसों की मात्रा पर निर्भर करता है। गैसों की मात्रा जितनी ज़्यादा होगी,

उनको बाहर निकलने में उतना ही ज़्यादा समय लगेगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई भी इस गाँव में जाँच के लिए नहीं पहुँचा है। आपको बता दें कि बोरवेल से इस तरह की गैस निकलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बड़ौदा क्षेत्र में कुछ जगहों पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।