मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा राज्य सरकार के द्वारा जमीन की मंजूरी देकर एयरपोर्ट एयरपोर्ट निर्माण की राह खोल दी है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट बहुत बड़ा बनाया जाएगा. कैबिनेट बैठक में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की मंजूरी दे दी गई है. जिससे जिले में खुशी की लहर बनी हुई है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर किए जाने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया ने पोस्ट भी की है.

मध्यप्रदेश को मिली एक और नए एयरपोर्ट की सौगात,292 एकड़ जमीन में बनेगा यह हवाईअड्डा! MP New Airport

292 एकड़ जमीन में बनेगा एयरपोर्ट

एमपी में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर की है. सीएम मोहन यादव के अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए करीब 292 एकड़ जमीन की स्वीकृति दे दी गई है.

रीवा की तरह शिवपुरी हवाई पट्टी से बनेगा एयरपोर्ट

आपको बता दें रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाकर विंध्य विकास को उड़ान मिली थी। जिसके तर्ज पर अब शिवपुरी में भी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा भारतीय विमान पाटन प्राधिकरण यह कार्य करेगा शिवपुरी एयरपोर्ट से ATR - 72 जैसे विमान संचालित होंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी

शिवपुरी गुना सांसद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार के द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन मंजूर किए जाने का स्वागत करते हुए मोहन यादव के प्रति आभार जताया है। गौरतलब है कि केंद्र में पिछली सरकार में नागरिक उद्यान मंत्री के रूप में ज्योतिराज सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट मंजूर किए थे।

सिंधिया ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री ने x (पूर्व ट्विटर ) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शिवपुरी के विकास की उड़ान!

मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवपुरी में हवाई सेवाओं के संचालन से शहर के विकास और पर्यटन को नए पंख लगेंगे।