MP News: MP की इस विधानसभा सीट से कभी लड़ा था चुनाव, अब इनके सात प्रेम-संबंध की चर्चा रोमांस का वीडियो हुआ वायरल
MP News: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) हर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प हो रहा है इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। शो में अब हर बार देखा वीकेंड का वार बेहद दिलचस्प हो गया है. वीकेंड का वार में सलमान खान (salman khan) के शो पर आए मेहमान कंटेस्टेंट को दिलचस्प टास्क दिया जा रहा है। ऐसे में अब सो एक प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस शो में पहली बार घर वालों और दर्शकों को रजत दलाल (rajat dalal) का नए टैलेंट देखने को मिल रहा साथ ही चाहत पांडेय (chahat Pandey) ने खूब सुर्खियां बटोरी है। आपको बता दें 2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दमोह सीट से प्रत्याशी बनाया था।
रजत ने चाहत संग किया रोमांटिक डांस
रजत दलाल जब से बिग बॉस 18 में एंट्री किए हैं उनका एक-एक इमेज हर किसी के सामने आ गई है. सिर्फ टास्क अपने दम पर जीता बल्कि इसे जीतने के लिए उन्होंने घर वालों से दुश्मनी भी कर ली. अब ऐसे में बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर में एक बेहद ही खास होने वाला है। जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है इस टास्क में रजत दलाल को चाहत पांडे के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देखा गया है।
चाहत ने रजत की तारीफ करते हुए कहा कि हां क्योंकि बिग बॉस ने मुझे रिश्तो के बारे में बताया इसलिए मैं चीजों को बदलने और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है।, रजत दलाल ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहता की पूरी तरह से यू टर्न है लेकिन उतार-चढ़ाव एक हिस्सा है अच्छी बात है कि हम दोनों चीजों को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं.
चाहत का टीवी से राजनीति में एंट्री
एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कई टीवी सीरियल्स में कार्य किया है उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की वह फ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस तेनालीराम ,राधा कृष्ण, सावधान इंडिया ,नागिन टू ,दुर्गा माता की छाया ,अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है फिलहाल वह टीवी शो नाथ जेवर या जंजीर में महुआ का किरदार निभा रही है।
चाहट पांडे ने आम आदमी पार्टी से दमोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा हालांकि वह चुनाव हार गई उन्हें केवल 2292 वोट ही मिले आम आदमी प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहे इस सीट से भाजपा के काद्यावर नेता जयंत मलैया को 51 हजार वोट मिले और वह जीत गए.