मनोरंजनवायरल

Viral video: ट्रेन के एसी कोच में कुछ हुआ ऐसा देखकर लोगों की बोलती हो गई बंद जमकर हो रहा वायरल वीडियो

Something happened in the AC coach of the train, people were left speechless after seeing it, the video is going viral

Viral video: ट्रेन के एसी कोच का नजारा देख लोगों की बोलती हो गई बंद ट्रेन के AC कोच में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला है जहां दोस्तों के गुटों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है आपको बता दे की दोस्तों ने गिटार बजा कर मोहम्मद रफी की याद को फिर से एक बार ताजा कर दिया है ।

ट्रेन के अंदर महफिल जमा दी गई थी ऐसा रंग जमा की आंटी ने भी खुश होकर इन दोस्तों को दे दिए पैसे तो आइए जानते हैं पूरी खबर कहां का आया है पूरा मामला इस वायरल वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि दीपशिखा हितेश और उनके दोस्तों ने एक दिल छू लेने वाला गाना गिटार के माध्यम से गा दिया है ।

Rewa News: आज का दिन रीवा जिले के लिए होगा बेहद खास,मंत्री प्रहलाद पटेल देंगे सौगात,रीवा आने क्या है मायने!

जहां मोहम्मद रफी की याद को ताजा कर दिया है आपको बता दे की मोहम्मद रफी की सदाबहार क्लासिक गाने को गाकर दिखाया है इस गाने के बोल थे यह चांद सा रोशन चेहरा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप भी ऐसे ही पुराने गानों के शौकीन हैं तो इस वायरल वीडियो को जरूर देखें और सुने जो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है आपको बता दिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें एक ट्रेन में यात्रा के दौरान लगभग 6 से 7 की संख्या में दोस्तों ने एक महफिल जमा दी है जहां मोहम्मद रफी की याद को फिर से ताजा कर दिया है आपको बता दे कि  लगभग 5 से 6 की संख्या में दोस्तों ने ऐसा गाना गया है कि लोगों के दिल को छू गया है इस गाने के बोल चांद सा रोशन चेहरा गाकर महफिल जमा दी है ।

 

जहां ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर ने इन दोस्तों को खुशी-खुशी पैसे भी दे दिए हैं  जिसमें कुछ लड़कियां और कुछ लड़के भी शामिल है सभी लड़के और लड़कियां दोस्त बताए जा रहे है जो गाना गाने का काम भी करते हैं ट्रेन में सफर के दौरान चल रहे इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस को कई लोगों ने सराहा भी है ।

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर इन युवाओं की तारीफ भी की है आपको बता दें यह परफॉर्मेंस को एंजॉय करने के लिए उनके पास ही रख कर कई लोग गाना सुनने बैठ गए थे जो सिर्फ गाना गाकर सुनाने के दौरान उनके मुख से मुस्कुराहट ही नजर आ रही थी।

Rbi: 5 हजार के नोट को लेकर बड़ी अपडेट , RBI ने किया स्पस्ट

इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दीपशिखा हितेश और उनके दोस्त दिल को छू लेने वाले गाने को गिटार के माध्यम से गा दिया है जो मोहम्मद रफी की याद को फिर से ताजा कर दिया है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button