Rewa news: आबकारी विभाग की टीम चाकघाट में दी दविस भारी मात्रा में मदिरा बरामद

Rewa news: दिनाँक 19.09.2024 को आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में ग्राम चंदई में नीलू साकेत के रिहायशी मकान से 20 पाव जीनियस व्हिस्की , पवन हरिजन के रिहायशी मकान से 600 किलोग्राम महुआ लाहन, राजेश साकेत के रिहायशी मकान से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 80 किलोग्राम महुआ लाहन, चाकघाट में तुलसी देवी की दुकान से 12 केन बीयर तथा कोरांव में बालेंद्र जायसवाल के रिहायशी मकान से 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।


इसके अतिरिक्त गश्त के दौरान ककरहा में ढाबे में राजकुमार प्रजापति द्वारा मदिरा पान कराए जाते पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आज की कार्यवाही में कुल 06 प्रकरणों में 20 पाव विदेशी मदिरा जीनियस व्हिस्की ,12 केन किंग फिशर बीयर, 39 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 680 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रुपए 82000/है।


सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण व विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, अभिमन्यु पाठक,आशीष शुक्ला आबकारी आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अमित सिंह,आदित्य सिंह,पूनम अग्रवाल, आशीष गुप्ता ,नगर सैनिक मनोज कुमार दुबे शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Comment