Rewa news: दिनाँक 19.09.2024 को आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में ग्राम चंदई में नीलू साकेत के रिहायशी मकान से 20 पाव जीनियस व्हिस्की , पवन हरिजन के रिहायशी मकान से 600 किलोग्राम महुआ लाहन, राजेश साकेत के रिहायशी मकान से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 80 किलोग्राम महुआ लाहन, चाकघाट में तुलसी देवी की दुकान से 12 केन बीयर तथा कोरांव में बालेंद्र जायसवाल के रिहायशी मकान से 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसके अतिरिक्त गश्त के दौरान ककरहा में ढाबे में राजकुमार प्रजापति द्वारा मदिरा पान कराए जाते पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आज की कार्यवाही में कुल 06 प्रकरणों में 20 पाव विदेशी मदिरा जीनियस व्हिस्की ,12 केन किंग फिशर बीयर, 39 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 680 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रुपए 82000/है।
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण व विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, अभिमन्यु पाठक,आशीष शुक्ला आबकारी आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अमित सिंह,आदित्य सिंह,पूनम अग्रवाल, आशीष गुप्ता ,नगर सैनिक मनोज कुमार दुबे शामिल रहे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा