ग्वालियर में एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता 10 मिनट तक पिस्टल और बंदूक लहराता रहा। घटना मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर महाराजपुरा में हुई। लड़की की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी होनी थी। पुलिस ने किसी तरह उसे काबू कर लिया है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर हैं।

रोबोट ने कुछ इस तरह काटा गेहूं देख हो जायेंगे दंग, बनाने वाले ने किया कुछ ऐसा जुगाड़ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

हत्या के आरोपियों में लड़की के चचेरे भाई का नाम भी शामिल है। दो दिन पहले लड़की ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं।

वीडियो में उसने ये कहा- घरवाले मुझे रोज पीटते हैं...

तनु गुर्जर बेटी

नमस्ते मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पिता का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मां का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिश्ते को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया। अब वो मुझे रोज पीटते हैं।

जान से मारने की धमकी भी देते हैं। मैं जिस आदमी से प्यार करती हूँ उसका नाम भीकम मवई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर मेरी मौत हो जाती है या मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए मेरा परिवार जिम्मेदार होगा। क्योंकि वो रोज़ मुझ पर किसी और से शादी करने का दबाव डालते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती।

बेटी के चेहरे पर पिता ने गोली मार दी

महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा चलाते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार रात करीब 8 बजे महेश अचानक गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और उसके चेहरे पर पिस्टल से गोली मार दी। गोली लगते ही तनु बेहोश हो गई।

गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटी तनु का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसका चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत था। पिता पिस्टल और चचेरा भाई राहुल पिस्टल लेकर खड़ा था। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीएसपी महाराजपुर नागेंद्र सिंह सिकरवार तत्काल मौके पर पहुंचे तो महेश पिस्टल और तमंचा हवा में लहरा रहा था। तनु शादी नहीं करना चाहती थी। उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय हुई थी। इसी बात को लेकर यह पूरा विवाद है। बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्म होनी थी।

हत्या के बाद भी पिता नहीं भागा

बताया गया कि आरोपी महेश सिंह गुस्सैल स्वभाव का है और उसे अपनी बेटी का शादी से इनकार करना पसंद नहीं था। पिता महेश ने पहले भी कई बार उसे समझाया था। मंगलवार रात जब वह आया तो उसका अपनी बेटी से विवाद हुआ। गुस्से में उसने यह कदम उठाया। हत्या करने के बाद वह भागा नहीं।

पिता गिरफ्तार, चचेरा भाई फरार

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि आरोपी पिता को पकड़ लिया गया है, जबकि चचेरा भाई राहुल फरार है। फोरेंसिक एक्सपर्ट वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश भार्गव भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।